Iran Israel Tension: इजराइल के खिलाफ एकजुट हुए मुस्लिम देश | Turkey | IDF | NATO | वनइंडिया हिंदी

2024-11-04 720

Iran Vs America: मिडिल ईस्ट (Middle-East Tension) में बनी स्थिति को लेकर मुस्लिम देशों (Muslim Country) की भी टेंशन बढ़ी हुई है. जिसको देखते हुए ये देश अब इजराइल (Israel) के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. NATO सदस्य तुर्किए (Turkey) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तुर्किए ने 52 देशों और 2 संगठनों की ओर से संयुक्त राष्ट्र में इजराइल को हथियार सप्लाई रोकने की मांग (Turkey writes letter to UN) की है. साथ ही ईरान ने इजराइल और अमेरिका को हमले को धमकी भी दी है.

#Iran #Israel #IsraelIranwar #IranAttackIsrael #BenjaminNetanyahu #IranIsraelWar #JoeBiden #America #pakistan

Videos similaires